TATA ने Launch की Electric Cycle, जबरदस्त Range और इतनी ही Price !

TATA ने हाल ही में अपनी नई Electric Cycle Launch की है, जो बेहतरीन Range और शानदार Features के साथ आई है। इन Cycle की बैटरी पर 2 साल की  Warrenty भी दी जा रही है |

कंपनी ने इन Electric Cycles को Voltic Go और Voltic X नाम दिया है. Voltic Go की Starting Price 31,495 रूपए और Voltic X की Starting Price 32,495 रूपए है|

डिजाइन Stylish और Aerodynamic है, जिससे यह देखने में आकर्षक लगती है और साथ ही साथ  इसमें LCD Display, Remote Locking System, और LED Lights जैसे कई एडवांस Features भी हैं। 

DELHI'S LARGEST

PRIVATE COMMERCIAL DEVELOPMENT

AFTER CONNAUGHT PLACE

Investment Starts @

For Best Deal & Services

99-1103-1102

Lakhs

37.5

50:50  Payment Plan

12% Assured Return

साइकिल का वजन हल्का है, जिससे इसे चलाना और उठाना आसान है।

इसकी Range करीब 100 KM तक है, जिससे आपको लंबी दूरी तय करने में मदद मिलेगी।  कंपनी का दावा है की कम दूरी के लिए इस साइकिल का इस्तेमाल बेहद ही किफायती है 

साइकिल को Full Charge होने में करीब 4-5 घंटे लगते हैं और इसकी Battery 36V की है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 100 Km तक की रेंज देती है।

दोनों Models मे बेहतर Safety के लिए Automatic Power Cut-Off के साथ  Dual Disk Break भी दिया गया है 

Stryder के Business Head राहुल गुप्ता ने कहा है कि भारत मे Electric Cycles का व्यापार तेजी से बढ़ रहा है और हमें विश्वास है कि यह उत्पाद हर वर्ग के लोगों को आकर्षित करेगा और उन्हें सुरक्षित, सुविधाजनक और मजेदार यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा |

Thanks For Reading

Most Expensive Houses in the world.

Also Read